राजेश सोनी | Navpravah.com
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी आज 3 दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे हैं। राहुल इस दौरे के दौरान गुजरात कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में राहुल गाँधी सभी नेताओं के साथ बैठकर गुजरात में कांग्रेस की हार की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद के गुजरात विश्वविधालय सभासागर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिशें की थी, लेकिन पार्टी गुजरात में बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। इस बार के गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछले बार से बहुत अच्छा रहा था। कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 80 सीट हासिल की थी। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी का यह किसी भी राज्य का पहला दौरा है। राहुल गाँधी ने आज गुजरात दौरे की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा -अर्चना के साथ की।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी इससे पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान सोमनाथ पहुंचे थे, तब विवाद खड़ा हो गया था। विवाद की मुख्य वजह रही सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में उनका नाम गैर-हिन्दुओं वाले कॉलम में दर्ज कराया गया था। इस मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान खूब राजनीति हुई थी। बाद में कांग्रेस पार्टी को राहुल गाँधी को जनेऊधारी पंडित बताना पड़ा था।