पद्मावती विवाद पर गौतम गम्भीर ने लगाई सबकी क्लास

पद्मावती विवाद पर बोले गौतम गंभीर
पारुल पाण्डेय । Navpravah.com
 

फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर कई विवाद चल रहें हैं, इसी बीच भारतीय क्रिकेटर ने सरकार के खिलाफ तंज कसा है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुस्साए लहजे में कहा कि लाखों किसान गरीबी और अन्य कारणों से मर रहे हैं, लेकिन लोग पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद कर रहे हैं। 

गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ऑफ ब्यूरो के मुताबिक 1995 से लेकर 2015 तकरीबन 3,21,428 किसानों ने खेती से जुड़े मुद्दों को लेकर आत्महत्या की है। टीआरपी कि होड़ में लगे टीवी चैनल्स अपने प्राइम टाइम में केवल पद्मावती का गुणगान कर रहे हैं, जबकि विकिपीडिया के अनुसार कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान एक लाख आम नागरिक और सेना के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

गंभीर के इस ट्वीट का कई यूजर्स तारीफ़ करते हुए कहा  कि भारत का बेस्ट सेलेब्रिटी जो कि राष्ट्र के बारे में सोचता है। आप महान हैं। वहीं एक ने लिखा आपने सही कहा सर, 5 करोड़ या 10 करोड़ रुपए जैसा अमाउंट अगर किसी की नाक या गला काटने पर दिए जाने कि  शहीद जवानों के साथ किसानों कि मदद कि जानी चाहिए.  उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कभी ऐसा विरोध प्रदर्शन करके दिखाइए।

गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर आए दिन नए विवाद उपज रहे हैं, इतना ही नहीं फिल्म के विरोध के साथ लोगों ने राजपूत संगठन करनी सेना ने अभिनेत्री का गला काटने का बयान घोषित कर दिया था। 1 दिसंबर को भारत में रिलीज होनेवाली फिल्म को पोस्टपोंन कर दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.