कासगंज हिंसा को लेकर बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्ट ने यूपी से लेकर दिल्ली तक के राजनीति में हड़कंप मचा रखी थी। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली के डीएम को तलब किया और फिर उसके बाद डीएम ने आनन-फानन में अपना फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर से हटा लिया।
बता दें बरेली के डीएम का केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तंज कसने वाला पोस्ट सामने आया था। शनिवार रात करीब दस बजे बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज में हिंसा के बाद बरेली पर टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि अजीब रिवाज बन गया है। पहले मुस्लिम मोहल्लों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घुस जाओ, फिर हंगामा करो। क्या वे पाकिस्तानी हैं। ऐसा ही बरेली के अलीगंज इलाके के खैलम में हुआ था।
डीएम के इस पोस्ट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया था। कार्यकर्ताओं ने डीएम के खिलाफ पीएम मोदी, सीएम योगी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय तक को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद लखनऊ से सीएम योगी द्वारा डीएम को फटकार लगाई गई और कुछ समय बाद ही उन्होंने फेसबुक से अपना विवादित पोस्ट हटा लिया।