ब्यूरो बिहार | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू है। प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला आज हो जाएगा। मतगणना की शुरुआत में महागठबन्धन ने तेज़ी के साथ बढ़त हासिल कर लिया था लेकिन जैसे जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है, वैसे मामला एकदम उलट होता नज़र आ रहा है। एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है और जेडीयू के पटना कार्यालय में जयकार के नारे लगने लगे हैं।
एनडीए की बढ़त के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार में एक बार फिर से नितीश कुमार की वापसी हो सकती है। इसका स्पष्ट मतलब यह है कि राज्य में एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर नितीश कुमार सरकार बनाएँगे। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि अभी मतगणना शुरुआती दौर में है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि निश्चित तौर पर एनडीए ने अच्छी वापसी की है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा में है कि अगर कुछ सीट ऊपर नीचे भी होता है, तो चिराग पासवान की पार्टी लोजपा संकटमोचन की भूमिका में नज़र आ सकते हैं।