राजेश सोनी । Navpravah.com
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित बयान दिया है, लेकिन इस बार उनको प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देना महंगा पड़ा है। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है।मणिशंकर शंकर ने अपने बयान में नरेंद्र मोदी को नीच आदमी कहा था।
पिछले 48 घंटों में कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं के बयान से कांग्रेस पार्टी को गुजरात चुनाव में नुकसान होने की संभावना है।
बता दें कि इसे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राम मंदिर को लेकर कहा था कि “राम मंदिर निर्माण को 2019 तक स्थगित कर देना चाहिए”। जिसके कारण कांग्रेस को गुजरात चुनाव में हिंदुओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री ने भी अपने आप को नीच कहने का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे नीच कहकर गुजरात की जनता का अपमान किया है।
वहीं मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि “मेरी हिंदी भाषा अच्छी नहीं है। मणिशंकर अय्यर इस बयान से पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं” उन्होंने पाकिस्तान में जाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए मदद की मांग की थी”। तब भी उनके इस बयान को लेकर मणिशंकर को देशभर में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था ।