एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अभी थमा नहीं कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है।कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला चुनाव ने आयोग(ईसी) पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईसी पीएम मोदी की कठपुतली है।
आज सुबह जैसे ही नरेंद मोदी वोट देने पहुंचे, वैसे ही इलाके के लोगों ने उनका जोरदार अभिवादन किया और मोदी ने भी लोगों का ख़ुशी से अभिवादन स्वीकार किया। जब वह वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे, तब वे मतदाताओं से बात कर रहे थे। जब वे वोट देकर बाहर निकले तब उन्होंने अपने उँगली पर लगी स्याही लोगों को दिखाई और इशारों में ही लोगों को वोट देने के लिए कहा। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने 5 मिनट तक सड़क पर पैदल यात्रा भी की।
मोदी के इस व्यवहार से कांग्रेस तिलमिला गई है और उन्होंने पीएम मोदी की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आँचार संहिता का उल्लंघन किया है। आगे उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बंधक बना लिया है।
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने इतना लंबा रोड शो किया, लेकिन किसी अधिकारी ने ना उन्हें रोका और ना ही किसीने कुछ कहा। सुरजेवाला आरोप लगाते हुए बोले कि चुनाव आयोग मोदी की कठपुतली बन चुकी है।