सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने भाजपा की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से कर दी है।
रेड्डी ने कहा कि वे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की तरह बर्ताव कर रहे हैं, बयान पर हल्ला मचने के बाद रेड्डी ने सफाई देते हुए कहा, मैंने कभी सभी भाजपा नेताओं को आतंकी नहीं कहा, मैंने कहा था कि केवल कुछ भाजपा नेता आईएसआईएस की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
भाजपा ने रेड्डी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश को चलाने वाले इस तरह की सोच के लोगों की वजह से कर्नाटक जिहादी गतिविधियों का हब बन गया है। हालांकि रेड्डी ने कहा, ‘‘मैं आईएसआई, आईएसआईएस और जिहादियों की निंदा करने वाला पहला शख्स हूं।”
रेड्डी ने कहा कि भाजपा नेता भड़काऊ बयान देकर राज्य में सांप्रदायिक भावना को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े और मैसूरू-कोडागू से लोकसभा के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया।
रेड्डी पर पलटवार करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एस सुरेश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हम सबकी तुलना आईएसआईएस के साथ की गई है, मैं जानना चाहता हूं कि पुलिस हमें पकड़ेगी या हमें पुलिस के सामने समर्पण करना है। भाजपा सांसद शोभा करंदलजे ने भी ट्वीट किया कि भाजपा की तुलना आतंकवादियों से करने के एच एम रेड्डी के बयान की कड़ी निंदा करती हूं। क्या मंत्री अपना विवेक खो चुके हैं, या जिहादियों के तुष्टीकरण की कोशिश कर रहे हैं।