इस राज्य में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, अल्पेश ठाकोर ने भाजपा का थामा दामन

मुंबई।। गुजरात में Congress को तगड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की नीतियों से नाराज होकर अल्पेश ठाकोर ने बीते दिनों Congress से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि अल्पेश ठाकोर के भाजपा में शामिल होने से गुजरात में Congress कमजोर होती नजर आ रही है।

गुजरात में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रियों Amit Shah और Smriti Irani द्वारा खाली की गई 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस दौरान Congress के MLA अल्पेश ठाकोर ने ही क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने Congress MLA के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि Congress के बागी MLA अल्पेश ठाकोर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

अल्पेश ठाकोर गुरुवार को सभी कयासों पर विराम में लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि क्रॉस मतदान करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि मैं राहुल गांधी के भरोसे पर Congress में शामिल हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। हमारा बार-बार अपमान किया गया, इसलिए मैंने Congress MLA के पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.