अब ड्रोन से हो सकेगा खाद का छिड़काव, किसानों की बल्ले-बल्ले

उत्तर प्रदेश ।। देश के किसानों के लिए IIT Kanpur की नई खोज नया वरदान लेकर आई है। यहां के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एग्रो हेलिकॉप्टर Drone बनाया है, जो फसलों को खराब होने से तो बचाएगा ही, साथ ही में आवारा जानवरों से खेतों में खड़ी फसलों की रक्षा भी करेगा।

हिंदुस्तान के अन्नदाताओं को अब कीड़ों से खराब होने वाली अपनी फसल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि IIT Kanpur के वैज्ञानिकों की नई तकनीक किसानों के लिए किसी देवदूत से कम साबित नहीं होगी।

यहां IIT के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एग्रो हेलीकाप्टर Drone बनाया है, जो खेत में कीड़ो की वजह से खराब हो रही फसल की पहचान करेगा और उसी जगह पेस्टीसाइड्स का छिड़काव करेगा। जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो।

इस Drone में मल्टी स्पेक्ट्रल कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए फसलों के स्वास्थ्य का जायजा लेकर रोग, कीट व फसलों के उत्पादन स्तर का पता लगाया जा सकता है। इस Drone में 4।4 किलोवाट का इंजन लगाया गया है। मोटर के जरिए Drone में लगे ब्लेड इसे हवा में बैलेंस रखते हैं।

Drone से एक बार में छिड़काव के लिए दस किलोग्राम पेस्टीसाइड तक ले जाया जा सकता है और ये रिमोट व कंप्यूटर दोनों से उड़ाया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर पूरे खेत में भी इसके जरिए छिड़काव किया जा सकता है, जिससे कम समय में काम पूरा हो जाएगा।

वैसे इस एग्रो हेलीकॉप्टर Drone को खेती के कई पहलुओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है। जिसमें किसानों की सबसे बड़ी समस्या को खत्म करना भी शामिल है। दरअसल फसलों को खराब करने वाले आवारा जानवरों से भी ये फसलों को सुरक्षित रखेगा। ये Drone फसलों में घुस आए जानवारों की मॉनिटर भी करेगा और Drone उड़ने की आवाज़ से जानवर डर कर भाग जाएं, इसके लिए तेज़ आवाज़ भी निकालेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.