एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर उनका नजरिया स्पष्ट है, उन्होंने कहा कि वे पाटीदार के ही नहीं, जाट और मराठा आरक्षण के भी पक्षधर हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “मैं आरक्षण का प्रारंभ से समर्थक रहा हूं। आरक्षण के मुद्दे पर हमारा नजरिया स्पष्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि आज आरक्षण के लिए ऐसे समुदायों को भी क्यों मांग करनी पड़ रही है, यह भी देखना चाहिए। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि, गुजरात में भी भाजपा की जीत तय है, जो लोग हार की बात कर रहे हैं, उन्हें भावना भी समझनी चाहिए। भाजपा को गुजरात चुनाव में कोई खतरा नहीं है।
नीतीश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। नीतीश ने एक बार फिर बाल विवाह और दहेज प्रथा विरोध की चर्चा करते हुए कहा कि इसके साथ ही शराबबंदी के लिए भी काम हो रहा है, उन्होंने कहा कि इससे राज्य में माहौल बदल गया है।