एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
छत्तीसगढ़ की एक सभी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें डराया जा रहा है। धमकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, संसद भवन में बीजेपी सांसदों से मेरी बात होती है, वे बताते हैं कि वे पीएम मोदी के सामने एक शब्द नहीं बोल सकते हैं, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में संविधान पर आक्रमण हो रहा है।
राहुल गांधी ने जस्टिस लोया मौत मामले को एक बार फिर से संदिग्ध बताया, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में डर फैलाया जा रहा है, कोई कुछ बोलना नहीं चाहता है, प्रेस की आजादी छीन ली गई है।
राहुल गांधी ने कहा, आज संविधान पर हमला हो रहा है। कर्नाटक में सारे विधायक एक तरफ हैं और राज्यपाल दूसरी तरफ, जेडीएस कह रही है कि उनके विधायकों को 100-100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, हरियाणा में कहा गया कि अगर कोई 8वीं या 10वीं पास नहीं है तो वह पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकता, ये सांसद और विधायक के बारे में क्यों नहीं कहा गया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार केवल अमीरों के कर्ज माफ करती है। जब किसानों के कर्जमाफी की बात आती है तो अरुण जेटली कहते हैं की उनकी सरकार कर्ज माफ करने की नीति पर काम नहीं करेगी।