सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने पर इनाम देने वाले नेता सूरजपाल सिंह अमू फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पद्मावती का समर्थन कर रही हैं। इस बात से ग़ुस्साए बीजेपी नेता अमू ने ममता की तुलना शूपर्णखा से की है। अमू ने ममता बर्नजी को धमकी दी है। वह शूपर्णखा के साथ क्या हुआ था, इसे न भूलें।
सूरजपाल अमू उन क्षत्रिय नेताओं में से हैं, जो इस फिल्म को लेकर लगातार विरोध कर रहे है, अमू ने कहा था कि जो भी संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काटकर लाएगा उसे वह 10 करोड़ का इनाम देंगे। गुड़गांव पुलिस ने हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल सिंह अम्मू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भंसाली के एक प्रशंसक की ओर से शिकायत करने पर अमू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।