सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पाटीदार अनामत संघर्ष समिति नेता हार्दिक पटेल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी आरक्षण को कांग्रेस ने मान लिया है, सत्ता में आते ही आरक्षण पर कांग्रेस प्रस्ताव लाएगी।
हार्दिक ने कहा कि कुछ वर्गों को जरूरत से ज्यादा आरक्षण दिया गया है। ऐसे में सर्वे करने के बाद जिन लोगों को आरक्षण की जरूरत है, केवल उनको ही ये मिले, पाटीदार समाज को शिक्षा, रोजगार चाहिए।
हार्दिक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है, उसने 200 करोड़ रुपये खर्च करके निर्दलीय उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, हम बीजेपी से लड़ाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़नी जरूरी है।
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि मैं गुजरात का एजेंट हूं, मैं न कांग्रेस में हूं और न ही अगले ढाई साल तक किसी पार्टी में जाने वाला हूं। हालांकि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को खुले तौर पर समर्थन की बात नहीं की।