एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं, उन्होंने जन्मदिन पर मिलने वाली शुभकामनाओं पर उन्होंने आभार प्रकट किया, उन्होंने इस मौके पर कहा कि, इस बार मेरा जन्मदिन एक ऐसे मौके पर हो रहा है जब लोकसभा का चुनाव होने जा रहा हैं और हमारी पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के साथ कांग्रेस एंड कंपनी को भी सबक सिखाने की जरुरत है, मायावती ने कहा बीजेपी को पांच राज्यों के चुनावों के नतीजों ने सबक सिखाया है।
मायावती ने कहा कि, कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का घोषणा की है, लेकिन इससे किसानों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है, तीन राज्यों में बनी कांग्रेस की नई सरकार पर अभी से उंगली उठने लगी है।
जन्मदिन पर अपने तोहफा का जिक्र करते हुए मायावती ने बसपा और सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी पुराने गिले शिकवे भुलाकर निजी हितों को भूलकर विरोधियों के साम, दाम से बचकर एकजुट हो, यही मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा