भाजपा की सरकार का एक एजेंडा है- विकास, विकास, विकास – पीएम मोदी

पीएम मोदी
विकास, विकास, विकास - पीएम मोदी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पीएम मोदी आज राजस्थान के जयपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्‍थान हम पर स्‍नेह बरसाता है, राजस्‍थान में सम्‍मान-अपनापन मिलता है। राजस्‍थान तेज गति से काम कर रहा है।

पीएम ने कहा कि, मुझेे 2100 की योजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर मिला। राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यहां लोगों की आंखों में चमक और विश्‍वास दिखता है।

पीएम मोदी ने कहा कि, राजस्‍थान दोगुनी ताकत से काम कर रहा है, भाजपा की सरकार का एक एजेंडा है- विकास, विकास, विकास, बुजुर्गों को तीर्थ योजना का लाभ मिल रहा है, मैं वीरों की धरती को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि, रिफाइनरी को लेकर तेज गति से काम हो रहा है। कई वर्षों बाद फसल की बंपर पैदावार हुई है। सरकार ने एमएसपी बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया गया है और 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्‍त हुए हैं।

पीएम ने आगे कहा कि, 15 अगस्‍त तक राजस्‍थान की जनता तक लाभ पहुंचाया जाएगा, राजस्‍थान की 40 फीसदी आबादी को पीने का साफ पानी मिलेगा, देश के 100 शहरों मे स्‍मार्ट सिटी सुविधा उपलब्‍ध होगी, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबकी भागीदारी से सरकार को सफलता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.