एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आम आदमी पार्टी ने पहली बार औपचारिक रूप से कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने की कोशिश की थी, इसलिए उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया।राज्यसभा में कुमार विश्वास को न भेजकर 2 बाहरी उम्मीदवार भेजे गए। इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि ‘जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचता हो और सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के खिलाफ बोलने में करता हो, उसे राज्यसभा में कैसे भेजा जा सकता है?
सारे मामले को लेकर गोपाल राय का आरोप है कि जिस तरह से दिल्ली की सरकार गिराने का पूरा षड्यंत्र किया गया, उसके पीछे केंद्र में कुमार विश्वास जी थे। कपिल मिश्रा उसके नायक थे और जब बात पता चली, तो कपिल मिश्रा को बर्खास्त किया गया। गोपाल राय के इस बयान से आप के खिलाफ ही कुछ सवाल खड़े हो गए हैं कि जब विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजपी के एजेंट होने और केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया, तो क्या उस समय अमानतुल्लाह सिर्फ एक मुखौटा थे या किसी केे कहने पर ये सब बोल रहे थे?
एक सवाल ये भी खड़ा होता है कि कपिल मिश्रा को हटाए जाने के समय बताया गया कि पानी की समस्या को दूर ना कर पाने की वजह से उन्हें हटाया गया है, लेकिन अब गोपाल कह रहे हैं कि वो सरकार गिराने के षड्यंत्र में नायक थे? एक ये भी सवाल खड़ा होता है कि अगर कुमार विश्वास केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे, तो कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी क्यों बनाया?
इसी क्रम में कई सवाल पैदा होते दिख रहे हैं और अब आम आदमी पार्टी और कुमार विश्वास के बीच लड़ाई अब और तीखी होने वाली है। वैसे राज्यसभा में न जाने को लेकर कुमार विश्वास ने अपना पक्ष साफ नही किया है।