लोकसभा चुनाव-2019 के नजदीक आते-आते एक बार फिर से यादव परिवार में कलह सामने आने लगी है, शिवपाल ने सपा के अच्छे कार्यकर्ताओं के लिए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया और उन्हें पद देना शुरू कर दिया है।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बातें घुमा-फिरा के कहा कि मुझे शक है ये बीजेपी की साजिश है, जैसे-जैसे चुनाव आएगा, तमाम चीजें आपको देखने को मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बैठक कर रही और बीजेपी से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं, बीजेपी पर निशाना सादते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है कि वो मुद्दों से ध्यान हटा देते हैं, लेकिन हमारी जिम्मेदारी ये है कि मुद्दे से ध्यान न हटे।
भतीजे अखिलेश यादव के पार्टी की कमान संभालने के बाद से ही शिवपाल हाशिए पर हैं, शिवपाल सिंह यादव ने निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि, मुझे जब-जब बुलाया गया मैं गया, जब नहीं बुलाया जा रहा तो नहीं जा रहा है।
शिवपाल ने आगे कहा, सपा के अच्छे कार्यकर्ताओं के लिए मैंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है, उन्हें पद देना शुरू किया है, साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा की थी, अब उन्होंने सपा के लोगों से अपील की है जो भी चाहते हैं वे इस मोर्चा का हिस्सा बन सकते हैं।