सौम्या केसरवानी | Cinema desk
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कल आत्महत्या कर ली, कोई भी अभी तक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। एक तरफ फैंस अपने सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
हालांकि इस बीच निर्देशक शेखर कपूर ने सुशांत के निधन से जुड़े पोस्ट में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने खुलासा किया है कि, सुशांत उनके पास आकर रोया करते थे।
शेखर कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ट्विटर पर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो, मैं जानता था उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया था, काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते, तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है।’
शेखर कपूर के इस ट्वीट से जाहिर है कि वो जानते थे कि सुशांत के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो उन्हें अंदर तक आघात पहुंचा गया है। इस बात का खुलासा तो शेखर ने कर दिया, लेकिन उस घटना या उन लोगों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है, जिनके द्वारा सुशांत को निराश करने की बात वो ट्वीट में कर रहे हैं।
उनका आज विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान सुशांत के पिता, चचेरे भाई और तीन बहनें मौजूद थीं। सुशांत को कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि भी दी, सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है।