मुंबई के कमला मिल्स में लगी भीषण आग, 15 लोगों की मौत, 19 घायल

मुंबई: गुरुवार की देर रात मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल्स कंपाउंड के एक रेस्तराँ में भीषण आग लग गई, जिसमें 15 लोग मारे गए हैं और करीब 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालात गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस अग्निकांड में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के. सांघवी, जी. सांघवी और अभिजीत मंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट संदेश में कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं तथा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे कमला मिल कंपाउंड स्थित मोजोज बिस्ट्रो लाउंज में हुआ, जि‍समें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरे परिसर में फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों, 6 वाटर टैंक और अन्य उपकरणों की मदद से दो से अधिक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। आग इतनी भीषण थी कि इससे टेरेस बार पूरी तरह से ख़ाक हो चुका है।

हादसा कैसे हुआ, अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि रेस्टोरेंट में आग शॉर्ट सर्किट की वज़ह से लगी। घायलों को KEM अस्पताल और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजेश डेरे ने बताया कि सभी मृतकों की मौत दम घुटने से हुई है।

शहरी निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आधी रात के बाद आग लग गई। यह इलाका मुंबई का महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है। बीएमसी के आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को केईएम और सायन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.