सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
करवा चौथ एक बड़ा पर्व है, जो इस माह को 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा, वहीं इसी दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी होने से ये पर्व और भी शुभ हो गया है, इस दिन विवाहित महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार को महत्वपूर्ण माना गया है।
इस व्रत में शाम को चांद की पूजा करने के बाद महिलाएं पति के हाथ से जल ग्रहण करने के बाद ही व्रत पूर्ण करती हैं, लेकिन हर व्रत की तरह करवा चौथ के भी कुछ नियम हैं।
करवा चौथ का व्रत अब कई महिलाएं व कन्याएं करने लगी हैं, ऐसे में इसके नियमों को ज्ञात करना आवश्यक है। ऐसा न हो कि आप एक ओर व्रत करें और दूसरी ओर कोई भूल इस व्रत का सारा पुण्य भी खत्म कर दे।
करवा चौथ पर सुहागनें ना करें ये काम –
1. इस दिन महिलाएं काले वस्त्र का प्रयोग मत करें।
2. इस दिन कैंची का प्रयोग मत करें, कपड़े मत काटें।
3. इस दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते मत खेलें। जुआ तो कदापि मत खेलें, अपने समय को संगीत और भजन में बिताएं।
4. किसी की निंदा मत करें, किसी की चुगली या बुराई करने से व्रत का फल नहीं मिलता।
5. सुहाग की वस्तुएं कचड़े में मत फेंके।
6. इस दिन धूम्रपान मत करें, किसी भी प्रकार का किया गया नशा व्रत के पुण्य का नाश कर देगा।
7. इस दिन मां गौरी की पूजा करके उन्हें हलवा-पूरी का भोग लगाने के बाद अपनी सास को ये प्रसाद देना कभी न भूलें।