एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आईपीएल में सट्टेबाजी करने का जाल गहराता जा रहा है। ठाणे पुलिस बुकी सोनू जालान से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं। सोनू जालान के संबंध बुकी, सेलिब्रिटी, बिजनेस मैन और बिल्डर तक नहीं हैं, बल्कि इसमें क्रिकेट के कई चेहरे भी उसके संपर्क में थे।
पुलिस के मुताबिक, सोनू जालान के तकरीबन 1200 से भी ज्यादा क्लाइन्ट थे और सोनू खुद अपने उस बॉस के एजेन्ट था, यह बॉस जूनियर कोलकाता है, जो सीधे अंडरवर्ल्ड डॉन से संपर्क है, पुलिस को संदेह है कि जूनियर कोलकाता देश छोड़ कर फरार हो चुका है।
पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला है कि सोनू जालान, दाऊद इब्राहिम के खास और देश में कई बुकियों के नेटवर्क के सरगना जूनियर कोलकाता के सीधे संपर्क में था, उसकी मीटिंग क्रिकेट के लोगों से कराने की जिम्मेदारी सोनू की ही थी।
अल जजीरा चैनल के स्टिंग में जिन मैचों पर सवाल उठाया जा रहा है वे भारत और श्रीलंका के बीच गाले में 26 से 29 जुलाई 2017 तक हुआ टेस्ट, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में 16 से 20 मार्च 2017 तक हुआ टेस्ट और भारत तथा इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर 2016 तक हुआ टेस्ट शामिल है।
अलजजीरा के स्टिंग में भी रॉबिन मौरिस का नाम सामने आया है, अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में मैच फिक्सिंग के आरोपी मौरिस को गाले के क्यूरेटर थरंगा इंडिका को अंडरकवर रिपोर्टर से मिलवाते हुए दिखाया गया है और वह फिक्सरों के अनुसार, पिचों को बदलने का दावा करते दिख रहे हैं।
हालांकि, बीसीसीआई का इस मामले में कहना है कि वे इस मामले में फंसे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन मौरिस के खिलाफ कार्रवाई करने पर तभी विचार करेंगे, जब वह आईसीसी की मौजूदा जांच में दोषी पाया जाएगा। रॉबिन मौरिस ने 42 प्रथम श्रेणी और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं, शारदाश्रम स्कूल से पढ़ाई करने वाले और रमाकांत आचरेक के शिष्य रहे मौरिस को सीमित ओवरों का उम्दा क्रिकेटर माना जाता था, लेकिन उन्होंने 31 बरस की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
सोनू जालान से हुई पूछताछ में ठाणे एक्सटॉर्सन सेल को कई जानकारियां मिली हैं, अरबाज खान से कल हुई 5 घंटे की पूछताछ ने भी कई अहम सुराग दिए हैं, जिसमें बॉलीवुड के तकरीबन 7 नाम बताएं हैं जिनका परिचय अरबाज ने सोनू से कराया था।