एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कानपुर के हैलट अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही 5 मरीजों की मौत का कारण बन गई है। बताया जा रहा है कि आईसीयू का एसी फेल होने के चलते ये मौते हुई हैं। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई, देर रात एडीएम खुद जांच करने अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का दावा है कि आईसीयू में मरने वाले लोग पहले से ही सीरियस थे। चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद डीएम कानपुर ने आनन-फानन में आईसीयू में दो पावर एसी लगवाए।
बता दें, आईसीयू में भर्ती मरीज अब घर से पंखा लाकर इलाज करवा रहे हैं। आईसीयू में तैनात नर्सों का कहना है कि कई दिनों से ही एसी खराब है, हमने लिखित शिकायत दी है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिन से एसी काम नहीं कर रहा है लेकिन प्रशासन की नींद भी तब खुली जब एसी न चलने से 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई। हैरानी तो ये है कि डॉक्टरों को इस बारे में कुछ पता ही नहीं है।
वही इस पर पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी सतीश पाल का भी जवाब आया है उनका कहना है कि जैसे ही ये मामला डीएम के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई है। वही इस संबंध में डॉक्टरों से बात भी की गई है।