न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ड्रग्स के मामले में गिरफ़्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित १८ लोगों की न्यायिक हिरासत आगे बढ़ा दी गई है। न्यायालय से मिली जानकारी के मुताबिक़, इन सभी की हिरासत की अवधि को बढ़ाकर २० अक्टूबर कर दी गई है। आज सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
पिछली बार विशेष अदालत ने सभी के न्यायिक हिरासत की मियाद 6 अक्तूबर तक बढ़ा दी थी, जो आज खत्म हो रही थी।बता दें कि 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दी थी। उसके बाद फिर से इसे बढ़ाकर 6 अक्तूबर तक कर दिया गया था। अभी भी ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर इन सभी की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है।
रिया और शौविक ने बेल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगायी है। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर बुधवार को फैसला आने की उम्मीद है। अगर हाईकोर्ट से बेल मिल जाती है तो दोनों जेल से बाहर आ सकते हैं। इधर, सुशांत के परिवार वाले भी हाईकोर्ट पहुंचे हुए हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को रिया चक्रवर्ती को और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा करने की मांग की थी। चौधरी ने सुशांत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच के सिलसिले में रिया की गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन पहले कहा था कि अभिनेत्री को बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि वह (रिया) एक ‘राजनीतिक साजिश’ का शिकार हुई है।
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया था। इसके बाद से इस मामले में राजनीति गरम है। विपक्ष के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी रिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं।