एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक अहम जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अब महिला आतंकवादियों का भी खौफ गहराने लगा है, अलगवावादियों, पत्थरबाजों और आतंकवादियों के बाद अब जम्मू-कश्मीर में महिला आतंकवादियों की मौजूदगी भी बताई जा रही है।
सूत्रों के अनी, देश की खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, रिपोर्ट के जरिए गृह मंत्रालय को आगाह किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में ISIS समर्थक महिला समूह, दौलत-उल-इस्लाम, काम कर रहा है।
कल सेना के साथ हुई एक मुठभेड़ में ISIS आतंकियों की मौत के बाद यह खबर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि कश्मीर में ISIS अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश करने में लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी संगठन से जुड़ी महिलाओं का एक समूह घाटी के कुछ हिस्सों में आईएसआईएस की विचारधारा का समर्थन करने वाले भाषण देते हुए नजर आया है।
मार्च में अनंतनाग में एक आतंकवादी की मौत के बाद घाटी में दौलत उल इस्लाम के सदस्यों की गतिविधियां पहली बार सामने आई थीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह के सदस्यों ने उस आतंकी के घर का दौरा किया और जेहाद के पक्ष में भड़काऊ भाषण दिए थे।