एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के बाहर धमाका हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ है, उसी के पास अमेरिकी दूतावास भी मौजूद है, अभी तक जान के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
ब्लास्ट के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 26 साल के एक चीनी व्यक्ति ने छोटा सा देसी बम फेंका, जिसके कारण व्यक्ति का हाथ जख्मी हो गया, लेकिन व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लास्ट के बाद लोगों ने स्पॉट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में मौके से साफ तौर पर धुंआ उठता नजर आ रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि क्या हुआ था। इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने हाथ से बने देसी बम को एम्बेसी के गेट की तरफ फेंका, हालांकि, मामूली ब्लास्ट होने के कारण किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भारतीय एम्बेसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित हैं।