कानपुर: शेल्टर होम में नाबालिग़ लड़कियाँ गर्भवती, मचा हड़कम्प, सियासत तेज़

सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह डॉट कॉम 

यूपी के कानपुर में सरकारी शेल्टर होम में करीब 57  लड़कियों को कोरोना वायरस हुआ है, वहीं एक को एड्स और दो लड़कियां गर्भवती पाई गई हैं। इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच हुआ है और साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं।

अब इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इसे घोर लापरवाही बताया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि, ‘कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक और तथ्य सामने आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला, यह शर्मनाक है।’

प्रियंका गांधी ने लिखा कि, ‘मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है, ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है, लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।’

इस मसले पर कानपुर के डीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कानपुर संवासिनी गृह में कोरोना पॉज़िटिव मामलों में से दो गर्भवती लड़कियों की खबर के बारे में यह स्पष्ट करना है कि, ये पॉक्सो एक्ट के तहत CWC आगरा तथा कन्नौज के आदेश से दिसंबर 2019 में यहां संवासित की गई थीं और तत्समय किए गए मेडिकल परीक्षण के अनुसार ये पहले से गर्भवती थीं।’

डीएम ने आगे ट्वीट किया कि, ‘कुछ लोगों द्वारा कानपुर संवासिनी गृह को लेकर ग़लत उद्देश्य से पूर्णतया असत्य सूचना फैलाई गई है, कृपया किसी भी भ्रामक सूचना को जांचे बिना पोस्ट ना करें, जिला प्रशासन इस संबंध में जांच पड़ताल कर रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.