विवेक कुमार द्विवेदी | नवप्रवाह डॉट कॉम
कानपुर डेस्क |
कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग का एक छात्र मोबाइल में पब्जी गेम खेलते हुए फांसी के फंदे में झूल गया। इस ख़बर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। PUBG गेम ने एक बार फिर अभिभावकों में दहशत पैदा कर दिया है।
अशोकनगर खलवा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसका भांजा 21 वर्षीय शिवम उसके साथ ही रहता था। वह गाजीपुर के एक कॉलेज से पालीटेक्निक कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, वह मोबाइल पर देर रात तक PUBG गेम खेला करता था। बुधवार की शाम वह अपने कमरे में गेम खेलते वक्त टास्क पूरा न होने से वह बहुत निराश हो गया। जिसके चलते उसने कमरे के अंदर कपड़े के सहारे पंखे से लटक कर फांसी के फंदे में झूल गया।
पनकी रोड चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि शिवम का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। प्रथम दृष्ट्या गेम खेलते हुए आत्महत्या का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कई नाबालिग मोबाइल गेम की वजह से अपनी जान गँवा चुके हैं। मामले की तफ़्तीश जारी है।