एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नाबालिग रेप के आरोप में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी माना है। आसाराम के खिलाफ फैसला आने के बाद पीड़िता के पिता का दर्द मीडिया के सामने छलका है।
ANI से बात करते हुए पीड़िता ने पिता ने कहा, आसाराम को कोर्ट ने दोषी माना है और अब जाकर हमें इंसाफ मिला है। उन्होंने कहा, मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने इस लड़ाई को लड़ने में हमारा साथ दिया। मैं चाहता हूं आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
फैसले से पहले पीड़िता के पिता ने कहा था। मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पीड़िता के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह ने बताया था कि पीड़िता के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा आसाराम के शाहजहांपुर स्थित रुद्रपुर आश्रम पर भी नजर रखी जा रही हैं।
आसाराम मामले की सुनवाई के लिए जेल के अंदर ही कोर्टरूम बनाया गया था, फैसले के बाद आसाराम के समर्थक किसी तरह की वारदात को अंजाम ना दे सकें, इसलिए कोर्ट के बाहर के इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था।