एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुस सलाम उर्फ शेख जाहिर बताया गया है। उसके पास से कुल 460 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है।
एक सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने शुक्रवार की देर रात मुर्शिदाबाद जिले के लालगोेला के जयसाईतल्ला मोड़ इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। वहां से अब्दुस के पास से ड्रग्स जब्त किये गये। गिरफ्तार अब्दुस से पूछताछ में पता चला है कि जब्त हेरोइन मुर्शिदाबाद में ही उत्पादित है।
श्रीवास्तव ने कहा कि लालगोला में तैयार किए गए मादक पदार्थ की आपूर्ति कोलकाता में की जानी थी। पुलिस अब जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर कौन कौन लोग इस कारोबार में शामिल हैं और कोलकाता में इसके खरीददार कौन कौन हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि वे लोग इस जांच में भी लगे हैं कि आखिर ये हेरोइन कहां से लाकर राज्य में बेची जा रही है।