एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) द्वारा CA फाइनल और CPT का रिजल्ट आज शाम 8 बजे तक घोषित किया जायेगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम नवंबर 2017 और कॉमन प्रोफिशेंसी टेस्ट CPT दिसंबर में हुआ था। इससे पहले रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होने थे, लेकिन किसी कारणवश समय में बदलाव किया गया है। अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार आज रात खत्म हो जाएगा।
CA फाइनल परीक्षा में करीब 1,28,853 अभ्यर्थी बैठे थें। वहीं CPT परीक्षा में 63,035 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। CA परीक्षा 346 और CPT परीक्षा 327 केंद्रों पर हुई थी। CA फाइनल परीक्षा की मेरिट लिस्ट आईसीएआई द्वारा तैयार की जाएगी। लिस्ट में जगह बनाने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। चारों पेपर्स में हर एक में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना भी जरूरी है।
अभ्यर्थी नतीजे इन तीन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं-
www.icaiexam.icai.org, www.caresults.icai.org और www.icai.nic.in पर आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं इसके अलावा आप एसएमएस और ई-मेल पर भी अपने रिजल्ट जान सकते हैं। वेबसाइट से नतीजे चेक करने के लिए ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब आपको लॉग इन करना होगा, इसके लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ेगी और लॉगइन करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।