ब्यूरो
मुंबई में एक बार फिर पालतू जानवर प्रेमियों के लिए ५० – ६० से भी ज्यादा अनोखी और दुर्लभ पक्षियों, रंग बिरंगी मछलियों और विभिन प्रजाति की बिलियो की प्रदर्शनी का आयोजन आज से शुरू हो गया है।
‘बबलू जोरंग’ यह प्रदर्शन १४ अप्रैल से अँधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में शुरू हो गया है। यह अनोखी प्रदर्शनी १९ अप्रैल तक चलेगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथो से किया गया।
प्रदर्शनी के आयोजक बबलू अजीज बरुदगर का कहना है की ग्रीष्मावकाश में स्कूल बंद होने के कारन बच्चों और बड़ो के लिए दुनिया भर के दुर्लभ पक्षियों और पालतू जानवरों को नज़दीक से देखने का एक सुनहरा मौका है।