करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा 2018 (CHSL) के तहत भरे जाने वाले संभावित पद घोषित कर दिए हैं। यह भर्ती केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में तीन प्रकार के पदों के लिए होती है। SSC ने तीनों को मिलाकर कुल 5789 पद घोषित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है इसलिए पदों की संख्या में आगे और इजाफा होने की संभावना है।
SSC ने CHSL 2018 का नोटिफिकेशन इस वर्ष पांच मार्च को जारी किया था। पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके पहले चरण यानी टीयर-वन की कम्प्यूटर आधारित (ऑनलाइन) परीक्षा एक से 26 जुलाई 2019 तक होनी है जबकि दूसरे चरण यानी टीयर-टू में दीर्ष उत्तरीय प्रश्नों वाली परीक्षा 29 सितंबर को प्रस्तावित है। पांच मार्च 2019 को नोटिफिकेशन के साथ SSC ने पदों की संख्या घोषित नहीं की थी, कहा गया था कि पदों की संख्या बाद में घोषित की जाएगी।
अब SSC ने इस भर्ती के संभावित पदों की संख्या घोषित की है। CHSL 2018 के लिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में रिक्त लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 1855, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3880 तथा डेटा इंट्री आपरेटर के 54 पद घोषित किए गए हैं। स्पष्ट है कि इस भर्ती में सर्वाधिक 3880 पद डाक विभाग में पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के हैं।