Amit Dwivedi @Navpravah.com
देश में असहिष्णुता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार की व्यवस्था के समर्थन में फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख कलाकार और फिल्मकार 40-50 लोगों की टीम लेकर जल्दी ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाक़ात करेंगे। अनुपम खेर ने यह बात एक निजी चैनल से साझा की।
फ़िल्म इंडस्ट्री में ही असहिष्णुता को लेकर दो गुट तैयार होता नज़र आ रहा है। एक गुट सरकार के समर्थन में अवार्ड वापसी का विरोध कर रहा है और दूसरा यह कह रहा है कि देश में भय का माहौल बन रहा है जोकि असहिष्णुता का द्योतक है। अवार्ड वापसी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस मामले में अभिनेता अनुपम खेर खुलकर सरकार के पक्ष में आ गए हैं।
हम यह सन्देश देना चाहते हैं कि देश में ऐसा माहौल बिल्कुल नहीं है जैसा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। देश में पहले कई मर्तबा प्रतिकूल माहौल रहा है तब क्यों ऐसे विरोध नहीं किया गया। इस तरह के कृत्य से देश का माहौल बिगड़ता है।
-अनुपम खेर
इस मसले पर अभिनेता अनुपम खेर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। अभिनेता ने कहा कि वह अपने साथ 40-50 लोगों की एक टीम लेकर राष्ट्रपति भवन जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यह सन्देश देना चाहते हैं कि देश में ऐसा माहौल बिल्कुल नहीं है जैसा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश में पहले कई मर्तबा प्रतिकूल माहौल रहा है तब क्यों ऐसे विरोध नहीं किया गया। इस तरह के कृत्य से देश का माहौल बिगड़ता है।