अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भी डेंगू ने अपना पाँव पसार लिया है। मुम्बई में डेंगू से 36 साल की एक महिला की मौत हो गई है। इस महीने डेंगू के लगभग 2500 ऐसे मरीजों की जांच की जांच की गई, जिनके डेंगू पीड़ित होने की संभावना थी। इनमें से 469 मामलों की पुष्टि की जानकारी मिली है।
फ़िल्मी सितारों की सुरक्षा को लेकर 16 हस्तियों के घर औचक निरिक्षण किया गया। जांच के बाद सफाई को लेकर लापरवाही बरतने के लिए बीएमसी ने अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री जूही चावला, जितेंद्र और गायक अमित कुमार को नोटिस जारी किया है।
इन सभी सितारों के घर में साफ पानी का जमावड़ा पाया गया, जहां डेंगू पल रहे थे।
लापरवाही बरतने वाले इन सभी कलाकारों को सफाई के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर धारा 381 b के तहत नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत 2 हजार से 10 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
हालाँकि जांच में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, यशराज के बंगले और संजय खान जैसे कुछ के बंगले साफ पाए गए।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में पॉजिटिव पाए गए कुल 469 में से 356 मरीज 13 से 45 वर्ष की उम्र के हैं। डेंगू को रोकने के लिए बीएमसी ने हर वार्ड के लिए अलग-अलग टीम गठित किया है। पालिका प्रशासन के मुताबिक़ स्कूल और सार्वजनिक स्थलों की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।