‘भ्रष्ट सरकार’ के हाथों उत्तराखंड को मिल रहा कष्ट असहनीय-अमित शाह

शिखा पाण्डेय

आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अल्मोड़ा में ‘परिवर्तन यात्रा रैली’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक ‘भ्रष्ट सरकार’ के हाथों उत्तराखंड के कष्ट देखकर भाजपा को बहुत दर्द होता है। शाह ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी अब अच्छे दिन आने वाले हैं। रैली में पूर्व सांसद सतपाल महाराज, बची सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल समेत प्रदेशभर के दिग्गज भाजपा नेताओं समेत पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे।

परिवर्तन रैली को संबोधित करने अमित शाह मंगलवार दोपहर एसएसजे परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। शाह ने रावत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्‍तराखंड यूपी से भी पीछे है। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रावत सरकार को उखाड़ फेंको। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से सवाल किया कि हरीश, आखिर आप इतने पैसों का क्‍या करोगे। 

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के समय हुए उत्तराखंड राज्य के निर्माण का ज़िक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस राज्‍य की दुर्दशा देखकर बीमार अटल जी भी दुखी हो जाते हैं। शाह ने कहा कि भाजपा के लिये यह राज्य अपने उस बच्चे की तरह है जो अपनी सौतेली मां के हाथों कष्ट उठा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारी संसाधनों से युक्त राज्य है, जहां दुर्लभ प्राकृतिक सौंदर्य तथा बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे आस्था के बड़े केंद्र हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “इस सबके बावजूद यह देखकर बहुत कष्ट होता है कि एक भ्रष्ट सरकार के कार्यकाल में राज्य विकास के सबसे नीचे के पायदान तक फिसल गया है।”

नोट बंदी के विषय में बोलते हुए शाह ने मंगलवार को यह स्वीकार किया कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने की वजह से आम लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नोटंबदी से कुछ दिनों तक परेशानी रहेगी लेकिन इससे देश में आर्थिक हालत में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.