शिखा पाण्डेय
मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस Jio के लॉन्चिंग के बाद से जब सभी टेलिकॉम कंपनियाँ उन्हें कड़ी टक्कर देने की दौड़ में लगी हैं, तो भाई अनिल अंबानी कैसे पीछे रह सकते थे। तमाम टेलीकॉम कंपनियों की तरह रिलायंस कम्युनिकेशन (आर कॉम) ने भी अपने ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा देने की घोषणा की है।
आर कॉम के को-सीईओ गुरदीप सिंह ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि रिलायंस का नया अनलिमिडेट प्लान भारत में मोबाइल रिचार्ज की दुनिया में नए आयाम बनाएग। रिलायंस के इस प्लान को 2G, 3G और 4G में से किसी में भी उपयोग किया जा सकेगा। सिंह के मुताबिक भारत में हमारे लाखों 2G हैंडसेट कस्टमर्स है। जिनके लिए यह पैक फायदेमंद साबित होगा।
रिलायंस कम्युनिकेशन ने 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमबी डेटा देने का ऐलान किया है। यह ऑफर 2G इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर लाया गया है। इस प्लान के तहत कस्टमर्स किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसी के साथ कंपनी ने इस पैक में डेटा भी दिया है। ऑफर के तहत आपको 300 एमबी डेटा भी मिलेगा। यह पैक 2जी, 3जी और 4जी सभी फोन्स पर काम करेगा, जबकि जियो के लिए आपके पास 4 जी फोन होना जरुरी है।