अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
बलात्कार जैसे संवेदनशील मामले में भी नेताजी बड़ी बेफिक्री से बयान देते हैं। यह भी नहीं सोचते कि उनके बयान का मतलब क्या है। बलात्कार मामले में एक बार फिर से नेताजी की जुबान फिसली है। उन्होंने कहा कि रेप की कुछ घटनाएं जानबूझकर गैंगरेप की तरह पेश की जाती हैं और जानबूझकर ज्यादा लोगों को आरोपी बनाती हैं.
लखनऊ में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए सपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें मात्र एक व्यक्ति ने अपराध किया था, लेकिन पीड़िता ने कई लोगों का नाम दर्ज़ करवाया। उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी में है, रेप एक ने किया, नाम चार के लिखा दिए। चार ने रेप कर दिया, कभी ऐसा हो सकता है क्या? ऐसा प्रैक्टिकली संभव नहीं है। परिवार के चार भाई थे, चारों का नाम लिखवा दिया।
‘UP को किया जा रहा बदनाम’–
कार्यक्रम के दौरान ही नेताजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने के लिए बाक़ायदा अभियान चलाया जा रहा है। बदायूं मामले का ज़िक्र करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि इसे जानबूझकर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।
उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने केस की जांच की तो पता चला कि बदायूं केस में रेप हुआ ही नहीं था। प्रॉपर्टी विवाद में उनके चचेरे भाइयों ने हत्या की थी।
राहुल गांधी को भी बनाया निशाना–
मुलायम सिंह ने अपने भाषण में कहा कि बदायूं मामले में टिल का ताड़ बनाने में राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता भी नहीं चूके। उन्होंने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर भी हमला बोला।
मुलायम सिंह ने कहा कि ‘जहां तक रेप का सवाल है, अगर कहीं भी रेप कम है, तो वह उत्तर प्रदेश है।’
बलात्कारियों के पक्षधर धरती पुत्र……..जै समाजवाद !!!