AmitDwivedi@Navpravah.com
असहिष्णुता के मुद्दे पर अभिनेता आमिर खान के बयान पर अनुपम खेर ने सवाल किया है. अनुपम खेर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर आमिर से पूछा कि आपने किरण से यह नहीं पूछा कि वे भारत छोड़कर किस देश में रहना पसंद करेंगी. और महज़ 7-8 महीने में ही उन्हें भय का बढ़ती भावना का ख़याल आया.
सोमवार को आमिर खान ने एक अवार्ड समारोह में असहिष्णुता से बढ़ते भय की स्थिति का समर्थन करते हुए कहा कि देश में भय और असुरक्षा की भावना में इजाफा हुआ है और उनकी पत्नी को इस माहौल से अब डर लगने लगा है. आमिर के इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर के उनसे प्रश्न किया कि क्या आमिर ने किरण से पूछा कि भारत छोड़कर वे किस देश में रहना पसंद करेगी. एक दूसरे ट्वीट में अनुपम ने कहा कि यही देश कुछ माह पहले अतुल्य लगता था, अचानक से भयावह और असुरक्षित लगने लगा.
अनुपम यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट में सवाल किया कि इसी देश ने आपको ‘आमिर खान’ बनाया, क्या आपने यह बात अपनी पत्नी किरण को बताई. हालाँकि अनुपम ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यह ‘आमिर बनाम अनुपम’ जैसा मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें आमने-सामने करके बांटें न.