AmitDwivedi@Navpravah.com
देश में असहिष्णुता को लेकर बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. असहिष्णुता को लेकर अब अभिनेता आमिर खान सामने आए हैं. रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण समारोह में आमिर खान ने असहिष्णुता को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश में हुई घटनाओं से वे काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किरण कभी-कभी कहती हैं कि उन्हें देश छोड़ने पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि देश के माहौल में काफी बदलाव आया है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण समारोह में अंततः अभिनेता आमिर खान ने भी असहिष्णुता वाले मामले में देश के प्रबुद्ध लोगों के विरोध का समर्थन कर दिया. खान ने कहा कि रचनात्मक लोगों का विरोध गलत नहीं है. वे जो महसूस कर रहे हैं वही कह रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्मकारों, लेखकों और वैज्ञानिकों का पुरस्कार लौटाना अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने के तरीकों में से एक है.
असुरक्षा और भय का माहौल बना है-
पत्रकारों से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि इन दिनों जब भी मैं किरण से सामाजिक मामलों पर चर्चा करता हूँ तो किरण मुझसे भारत से बाहर चलने की बात कहती हैं, जोकि दुखद है. उन्हें डर लगता है कि न जाने कल की स्थिति कैसी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लिए सुरक्षा की भावना और न्याय की भावना होनी जरूरी है.
क़ानून के दायरे में रहकर करें विरोध-
आमिर ने यह भी कहा कि आम से लेकर ख़ास, हर व्यक्ति को विरोध करने का अधिकार है. लेकिन कोई भी विरोध हिंसक नहीं होना चाहिए. जिससे देश और समाज का नुकसान हो. किसी भी व्यक्ति को अपने विरोध को व्यक्त करने के लिए हिंसक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई शांति से अहिंसक विरोध कर रहा है तो मैं उनके साथ हूँ.