AmitDwivedi@Navpravah.com
असहिष्णुता मामले पर फिल्म इंडस्ट्री से ही हर दूसरे व्यक्ति का अलग नज़रिया है. लेकिन आमिर खान के बयान के बाद देश भर से हुए भारी विरोध के चलते अब कोई इस विषय पर स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने से बचता नज़र आ रहा है. शनिवार शाम पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान जब गीतकार जावेद अख्तर से पूछा गया कि वे असहिष्णुता मामले पर क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने भी खुद को बचाते हुए कहा कि देश के कुछ स्थानों पर ऐसी स्थिति हो सकती है लेकिन पूरे देश में ऐसा ही माहौल नहीं है. कुल मिलाकर फ़िल्मी सितारे अब इस मसले पर कुछ भी बोलने से कन्नी काटते नज़र आ रहे हैं.
अतुल्य भारत का प्रचार करने वाले आमिर खान सबको भारत दर्शन के लिए आमंत्रित करते हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही भारत छोड़ने की अपनी पत्नी की राय ज़ाहिर कर फंसे आमिर खान का पूरे देश से भारी विरोध हुआ. सोशल मीडिया से लेकर लगभग हर जगह आमिर को लोगों ने निशाना बनाया. फिल्म इंडस्ट्री से ही उनके कभी साथी कलाकार रह चुके अभिनेताओं ने भी उनसे पूछ लिया कि वे सपरिवार कहाँ रहना पसंद करेंगे. शनिवार को बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए साक्षात्कार दे रही प्रियंका चोपड़ा से असहिष्णुता के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी चतुराई से बात को गोल-गोल घुमा दिया और बच निकली.
असहिष्णुता को लेकर अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग बयान देने से बचते नज़र आ रहे हैं. प्रियका हर एक सवाल का अकसर बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं. लेकिन इस बार उन्होए खुद को सुरक्षित रखते हुए बात को आज़ादी की लड़ाई से जोड़ते हुए बच निकलीं. शिवसेना के उस नेता के बयान, जिसमे कहा गया था कि जो भी आमिर खान को एक झापड़ मारेगा उसे एक लाख रूपए इनाम दिया जाएगा, हमारे पुरखों ने देश को खुशहाल बनाने के लिए हर कोशिश की है. किसी भी वजह से देश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए.