अभिजीत मिश्र,
विवादित इस्लामिक धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाईक ने एक बार फिर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। दरअसल ज़ाकिर नाईक को प्रेस कांफ्रेंस के लिए कोई भी होटल किराए पर रूम देने के लिए तैयार नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से नाईक को कांफ्रेंस रद्द करना पड़ा।
पिछले हफ्ते ज़ाकिर नाइक अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और उनके भाषणों पर कार्यवाही होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाई थी, जोकि मुम्बई में होनी थी मगर उन्होंने कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी और भारत नहीं लौटे।
भारत वापस ना आने पर ज़ाकिर ने एक बयान जारी किया था, जिसमें वो भारत में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड नहीं करेंगे बल्कि स्काइप पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मगर आज स्काइप के द्वारा होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द हो गई, जो कि मुम्बई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मे गुरुवार को 11:30 में होनी थी।
नाईक के मीडिया आर्गेनाइजर ने कॉन्फ्रेंस रद्द होने की वजह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कराए गएे रूम की बुकिंग का कैंसिल होना बताया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने रूम बुकिंग कैंसिल करने का कारण नहीं बताया है।
ऑर्गनाइज़र का कहना है कि अब तक मुम्बई के 4 होटल्स ने उन्हें नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बुकिंग के लिए इंकार किया है। बताया जा रहा है नाईक अब भारत एक दो हफ्ते बाद ही लोटेंगे। फ़िलहाल नाइक अभी सऊदी के मदीना में है।