अभिजीत मिश्र,
राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाक़ात में उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। लेकिन सियासी गलियारे में बब्बर की नियुक्ति का जमकर मज़ाक भी उड़ाया जा रहा है।
मीटिंग समाप्त होने के बाद राज बब्बर ने पत्रकारों से मुलाकात की और और कहा कि यूपी में जो लूटतंत्र और उन्माद की राजनीती चल रही है, वे उसी को हटाने के मिशन पर आए हैं। उनका यह भी कहना है कि सोनिया गांधी के द्वारा दी गई ये जिम्मेदारी मेरे लिए कोई चुनौती नहीं बल्कि एक मिशन है, जो मैं पूरा कर के दिखाऊंगा।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया कि मैं बेचारा हो सकता हूँ मगर भगोड़ा नहीं हूं। राज बब्बर को यूपी का कमान दिए जाने पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस के इस निर्णय का मजाक भी उड़ा रही है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने राजब्बर को फुका हुआ कारतूस बताया, जबकि नरेश अग्रवाल ने बब्बर को डूबती हुई कश्ती कह डाला।