सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज मेरठ पहुंचे हैं, यहाँ दिनेश शर्मा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गणित विभाग के आईक्यू AC हॉल में प्रेस वार्ता की और कई मुद्दों पर बात की।
दिनेश शर्मा ने होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी बात की, निकाय चुनाव में आरक्षण के सवाल पर कहा कि ये एक व्यवस्था है, इसी व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव होते हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी से भेदभाव नहीं रखती है, सबको समान नज़रों से हमारी पार्टी देखती है।
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए
दिनेश शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार गंभीर है, अपराधी मारे जा रहे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम लगातार चल रहा है, सरकार कभी भी अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगा रही है।0.22.
उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश से बाहर खदेड़ने का काम जारी है, भाजपा सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में अमन और शांति रहे इसके साथ ही कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इस दिशा में सुधार लगातार जारी है।