योगी के मंत्रियों ने किया दावा, यूपी के उपचुनाव में बीजेपी की ही होगी जीत

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर पर आज सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। दोनों ही सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी थी।

योगी कैबिनेट के मंत्री इन सीटों पर जीत के लिए पूरे आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने अपने गृह जनपद जालौन के उरई पहुंचे थे।

उन्होंने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी का ही परचम लहराएगा और दोनों प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में योगी जी के नेत्रृत्व में लगातार विकास की गंगा बह रही है और प्रदेश तरक्की के नए आयाम छू रहा हैं। चाहे परिवहन विभाग के मुनाफे में जाने की बात हो या फिर 20 से 24 घंटे बिजली मिलने की बात हो, प्रदेश की जनता खुश है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी की लोकप्रियता है और जिस तरह गांव से लेकर शहरी ग्रामीणों और किसानों का जिस तरह से विकास कर रहे हैं साथ ही जिस ईमानदारी से वह प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं चाहे बिजली समस्या से निजात दिलाने की बात हो चाहे आवास दिलाने की बात हो मोदी जी और योगी जी आज भी सेवा के लिए हैं।

सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि, जनता जानती है कि उनका विकास कौन करेगा, सपा और बसपा ने पिछले 15 साल से प्रदेश को खूब लूटा है। प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था। योगी जी के आने से गुंडागर्दी कम हुई है। इसीलिए बीजेपी जीतेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.