सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
किसानों का 36,359 करोड़ कर्ज माफ करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को एक और खुशखबरी दी। योगी सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है। हेल्पलाइन का नम्बर- 18001805450 है।
किसान सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर किसानों की समस्याओं का समाधान सिचाई विभाग के इंजीनियर करेंगें।
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए 27 लाख मकान बनाने के लिए भी आदेश दिये हैं। उन्होंने 5 लाख आवासों के निर्माण की शुरूआत जल्द ही शुरू होने की बात कही।
योगी पिछली कैबिनेट बैठकों में किसानों के लिए पहले भी कई योजनाएं शुरू कर चुकें हैं। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की दूसरी मीटिंग में ही राज्य की बिजली को लेकर फैसला लिया था। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि गर्मी में गांवों में 18 घंटे बिजली मिलेगी, तहसील मुख्यालयों में 20 और जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली आएगी। इसके अलावा नलकूपों से सम्बन्धित बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर 72 घंटे के बजाय 48 घंटे में बदले जाएंगे।
योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए 1911 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।