अनुज हनुमत । Navpravah.com
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है, वहीं सरकार अब लीपापोती में लग गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी इस मसले पर कड़ा रुख अपना लिया है। आपको बता दें कि विवि में छात्रा से छेड़खानी के बाद स्टूडेंट्स के उपद्रव की घटना मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन के आदेश पर वाराणसी के लंका इलाके के लंका थाने के इंचार्ज (SO), भेलूपुर के सीओ और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) को हटा दिया गया है।
इसके अलावा बीएचयू में हिंसक वारदात और शांति भंग के आरोपों में 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और ADG से रिपोर्ट मांगी है। एहतियातन 5 अक्टूबर 2017 तक बीएचयू को बंद कर दिया गया है। यानी विश्वविद्यालय अब 6 अक्टूबर को खुलेगा। अब देखना होगा कि इसका कितना फायदा बीएचयू के मौजूदा माहौल को सम्भालने में मिलेगा।
इससे पहले राज बब्बर, पुनिया हिरासत में ले लिए गए थे। छात्राओं के प्रति समर्थन जताने वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया को पुलिस ने शहर में प्रवेश करते ही हिरासत में ले लिया।शनिवार (23 सितंबर) के पुलिस लाठीचार्ज, गोलीबारी, पथराव और आगजनी के बाद रविवार सुबह भी बीएचयू के बाहर अशांति का माहौल रहा। सिंह द्वार पर छात्राओं का धरना जारी रहा। छात्राओं के समर्थन में बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी धरने में शामिल हुए।
हिंसा के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार- वाइस चांसलर BHU
कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि उपद्रव की घटना बाहरी लोगों की देन है। हमारे विश्विद्यालय के छात्रावास में करीब 25 हजार छात्र रहते है और हमें इस बात की ख़ुशी है, वे उपद्रव में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश तब से है, जब से विवि बना है। अब हम कोशिश करेंगे की परिसर में बाहर के लोगों का आना जाना बंद किया जाए।
इस बीच बीएचयू कैम्पस से खबर आ रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में माहौल सही न होने की वजह से छात्राएं कैम्पस छोड़कर जा रही हैं। अब देखना होगा कि कितनी जल्दी विवि का माहौल सही होगा। इसके अलावा बीएचयू में हिंसक वारदात और शांति भंग के आरोपों में 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।