‘न्यूटन’ के बचाव में कूदे कश्यप, सुनाई खरी खोटी

Kashyap in the defense of 'Newton'

एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com

राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन की हर जगह तारीफ हो रही है। ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिसियल एंट्री की घोषणा किये जाने के बाद जहां फिल्म से जुड़े लोग गदगद हैं, वहीं कुछ लोग न्यूटन की कहानी को ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलट की कॉपी भी बता रहे हैं। कुछ लोग तो इसे ऑस्कर के लिए भेजे जाने का विरोध भी कर रहे हैं। अब इस विवाद में फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप ने भी टि्वटर पर ‘न्‍यूटन’ का समर्थन करते हुए फिल्म का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधा है।
अनुराग ने पहले ट्वीट में लिखा ‘न्यूटन’ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार विजेता है और मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूं कि वहां के फिल्म क्यूरेटर जितनी एक साल में फिल्मे देखते हैं उतनी फिल्में आप जिंदगी भर में भी शायद ना देख पाएं।

कश्यप ने एक और ट्वीटमें लिखा, ‘सीक्रेट बैलेट’ से ‘न्यूटन’ उतनी ही प्रेरित है, जितनी ‘द एवेंजर्स’ (हॉलीवुड फिल्म) ‘वतन के रखवाले’ से है।

आप को बता दे, फिल्म के डायरेक्टर अमित मसूरकर ने कहा कि उन्होंने फिल्म सीक्रेट बैलट देखी ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी। शूट में जाने से पहले मेरे एक दोस्त ने मुझे ‘सीक्रेट बैलट’ के बारे में बताया। तब फिल्म यूट्यूब पर थी, मैंने फिल्म के कुछ हिस्से देखे लेकिन वे मेरी कहानी से एकदम अलग थे।’
आपको बता दें कि राजकुमार राव अभिनीत फिल्म एक सरकारी कर्मचारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान की निगरानी करने में संघर्ष कर रहा होता है, जबकि ‘सीक्रेट बैलेट’ एक महिला मतदान अधिकारी की एक दिन की कहानी बयां करती है, जो ईरान के लोगों को मतदान के लिए रजामंद करने की खातिर दूरदराज के इलाके में जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.