नेशनल डेस्क ।। भीषण गर्मी की तपिश से गाय के गोबर का प्रयोग करके अपनी कार को कूल (ठंडा) रखना हममें से कई के लिए कोई सही तरीका नहीं हो सकता है। न ही इस तरीके पर काम करने के बारे में कोई सोच सकता है।
लेकिन पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुई एक तस्वीर से ये बात सही साबित नज़र आ रही है। ये सब हुआ Ahmedabad में, जहां एक महिला ने अपनी लाखों की लग्जरी Toyota Corolla Altis कार को गर्मी से बचाने के लिए गाय के गोबर से लीप दिया था।
इसके बाद गोबर से लिपी कार के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडियो पर वायरल हो गई थीं। लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए थे। कई यूजर्स ने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। Sejal Shah ने इसके जवाब में कहा था कि उन्होंने गर्मी से बचाने के लिए अपनी कार को गोबर से लीप है। उन्होंने कहा कि ये अहमदाबाद है। यहां 45 डिग्री से अधिक तापमान होता है। मैंने कार को गर्मी से बचाने के लिए उसे गाय के गोबर से लीप दिया।