हेल्थ डेस्क ।। नई शोध के मुताबिक, वर्ष 2018 के अंत तक ऑक्यूपेशनल डिजीज के लगभग 9,70,000 मामले पाए गए, जिनमें 90 प्रतिशत मामले न्यूमोकोनियोसिस (खांसी और सांस लेने में परेशानी के लक्षण) के थे। चाइना के State council information office ने ये आंकड़े दिए हैं।
चीन में 90 करोड़ कर्मचारियों में से 2.5 करोड़ हर साल पेशे से संबंधित होने वाली रोगो से ग्रसित होते हैं। न्यूमोकोनियोसिस इनमें सबसे चर्चित बीमारी है। यह एक फेफड़े की घातक बीमारी है, जो धूल या छोटे कणों के कारण होती है।
ये डिजीज पेशे के कारण होने वाली बीमारियां होती हैं। कोई भी क्रॉनिक बीमारी है, जो ऑफिस में ज्यादा देर तक काम या व्यावसायिक गतिविधि के कारण होती है। लोगों पर काम के बोझ की वजह कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है। इन्हें ऑक्यूपेशनल डिजीज कहते हैं। ये व्यावसायिक सुरक्षा और हेल्थ का एक पहलू भी है।