शिखा पांडेय,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वादे के मुताबिक, फरवरी 2017 में राज्य के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में फ्री वाई-फाई मिलनी शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने छात्रों के लिए फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान करने का निर्णय तो लिया है, साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा है कि छात्र इसका दुरुपयोग न करें। इसलिए इस फ्री वाई-फाई के साथ कुछ बंदिशें भी लगाई जा रही हैं।
बंदिशों के तहत सरकार इस वाई-फाई में पोर्न यानी अश्लील कंटेंट वाली वेबसाइट को पूरी तरह ब्लॉक कर देगी। यही नहीं, पोर्न साइट्स के अलावा वैसी कोई भी वेबसाइट इस वाई-फाई जोन में ब्लॉक रहेगी, जिसका शिक्षा या जानकारी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा कैंपस में वाई-फाई इस्तेमाल करने पर डेटा लिमिट की भी व्यवस्था की जा रही है।
इन सब मुद्दों को लेकर बेलट्रॉन नामक कंपनी अपना काम भी शुरू कर चुकी है। बेलट्रॉन के मुताबिक बिहार के 300 कॉलेजों और 9 विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-वाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को पूर्णिया की अपनी निश्चय यात्रा में सीएम नीतीश ने कहा था कि फरवरी 2017 तक सूबे के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसके तहत ये तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।